लेखनी कहानी -25-Nov-2022

                वृक्ष संरक्षण
**************************************
पर्यावरण दिवस पे हमें 

एक विकट चिंता सताई है?

क्या आपने वृक्ष घर में लगाई है?

क्या आपने लोगो को जिंदगी जिने की राह  दिखलाई है?

कृपया अपने घर में पौधा लगाएं

जीवन की सुख समृद्धि संपदा बढ़ाएं।

हमें अपनी पीढ़ी को पर्यावरण 

का महत्व समझाना होगा?

अपने हर जन्मदिन पर

एक तोहफे के जगह 

एक पौधा को लगाना होगा?

जैसे जैसे जिंदगी बढ़ती है?

हमारी आयु कम होती है?

वृक्ष लगाने से यही 

वृक्ष हमें छाँव देती है।

ये प्रकृति ना जाने 

क्या क्या कर रही है ?

शायद ये असल जिंदगी में 

हमें तमाचे मार रही है?

आज वृक्ष काटने से रोके ना रुके है?

आज जीवन जीना जैसे 
 अब दुश्वार से लगे है?

प्रकृति भी अजीब इशारा 

हमें कर रही है?

तभी तो आज आक्सीजन की

अब कमी लग रही है

वृक्ष हमें आक्सीजन देते है

हम उनका अनादर करते है

अब हवा में जैसे मिलावट लगे है।

घर बार आंगन में जैसे आफत लगें है?

जल्दी से एक लिस्ट बनाओ,

नीम आम जैसे वृक्ष लगाओ।

अपना जीवन सुखमय बनाओ
***************************************
राजेश बनारसी बाबू
उत्तर प्रदेश वाराणसी
स्वरचित रचना
***************************************

   15
6 Comments

Haaya meer

26-Nov-2022 07:21 PM

Amazing

Reply

Sachin dev

26-Nov-2022 06:08 PM

Well done ✅

Reply

Gunjan Kamal

25-Nov-2022 10:57 PM

बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति 🙏🏻🙏🏻

Reply